केरल से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है । बता दें, कि यहां एक ऑटो चालक ने 12 करोड़ की बंपर लॉटरी जीती है । लॉटरी लगने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । जानकारी के मूताबिक 12 करोड़ की लॉटरी जीतने वाले ऑटो चालक का नाम जयपालन पी आर है । उसने फैंसी लॉटरी टिकट के जरिये इतनी बड़ी रकम जीती है । जयपालन कोच्चि के पास मराडू के रहने वाले हैं।
बताया गया कि ओणम के अगले दिन लॉटरी का परिणाम घोषित किया गया, जिसमे । जयपालन की लॉटरी लग गई । लॉटरी जीतने के बाद जयपालन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत कर बताया कि मैंने 10 सितंबर को त्रिपुनितुरा से यह लॉटरी टिकट खरीदा था । एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑटो चालक को 12 करोड़ की लॉटरी में से टैक्स चुकाने के बाद 7 करोड़ रुपये मिलेंगे