breaking news: कांवड़ यात्रा में गृह मंत्रालय ने जताई आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट – The Hill News

breaking news: कांवड़ यात्रा में गृह मंत्रालय ने जताई आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट

14 जुलाई से देशभर में कावड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी बीच इंटेलिजेंस ब्यूरो की कावड़ यात्रा को लेकर रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई है ।

जिसके बाद से केंद्रीय मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड ,मध्य प्रदेश समित कई राज्यों को तत्काल सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए है। वही हरिद्वार और ऋषिकेश को खास सतर्कता बरतने को कहा गया है। जिसको लेकर हरिद्वार पुलिस ने पैरामिलिट्री की 6 अधिक टीमों की केंद्र से मांग की है। हरिद्वार जनपद में 6 बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड, 2 एंटी टेररिस्ट स्क्वाड , 5 डोग स्क्वाड सहित कावड़ियों के वेशभूषा में पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे।

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कावड़ यात्रा आतंकी संगठनों के लिए एक नरम बिंदु हो रखता है लेकिन पुलिस प्रशासन सशक्त है कि कोई भी घटना ऐसी ना हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सीसीटीवी और ड्रोन से भी ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *