coronavirus: मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा 500 रुपए का जुर्माना – The Hill News

coronavirus: मास्क न पहनने पर वसूला जाएगा 500 रुपए का जुर्माना

देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए. प्रदेश में कोरोना के केस कम होने के बाद प्रशासन ने गाइडलाइन में छूट दी थी. जिससे लोग पुरानी दिनचर्चा पर आ गए. लेकिन एक बार फिर कोरोना के केस डराने लगे हैं. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए. बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है.जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *