देहरादून। उत्तराखंड के दो नौकरशाहों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए शासन ने रिलीव कर दिया है। आईएएस अमित नेगी केंद्रीय वित्त संयुक्त सचिव के पद पर दिल्ली में सेवाएं देंगे। वहीं एडीजी संजय गुंज्याल को बीएसएफ के लिए किया रिलीव किया गया है, वह बीएसएफ में बतौर आईजी कमान संभालेंगे।