देहरादून। धामी मंत्रिमंडल की शपथ के बाद पहली कैबिनेट में दो फैसलों पर मुहर लगी। पुष्कर सिंह धामी की पहली कैबिनेट में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर समिति बनाने के लिए फैसला हुआ। सुप्रीम को या हाई कोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में समिति बनाने पर कैबिनेट की मुहर। इसके अलावा 29 मार्च से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होगा जिसमें सालाना बजट पेश किया जाएगा।