पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से सीएम तय होने की कवायद शुरू हो गई थी। भाजपा की जीत वाले तीन राज्यों में नाम तय हो चुके हैं। उत्तराखंड में सीएम के चुनाव हारने से तय नहीं हो पाया है। उत्तराखंड में सीएम पद को लेकर कवायद तेजी से चल रही है। भाजपा नेतृत्व ने बुधवार को अचानक कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को दिल्ली बुला लिया है। उनके दिल्ली रवाना होने से ही सियासी हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया।। उनके प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद दिल्ली बुलावे से सस्पेंस बढ़ गया है।
वैसे भी सीएम पद को लेकर भाजपा में हमेशा चौंकाने वाला निर्णय देखा गया है। इस समय होली के चलते विधानमंडल की बैठक नहीं हो सकी है। इसलिए अधिकांश विधायक अपने क्षेत्रों में होली मनाने निकल गए हैं। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत भी प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद अपने क्षेत्र में आ गए थे, लेकिन बुधवार को उन्हें अचानक दिल्ली बुला लिया गया है। जबकि वह अपने क्षेत्र में होली आयोजनों में व्यस्त थे। भगत शाम चार बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
जैसे ही वह दिल्ली को रवाना हुए। जब इस संबंध में भगत से बात की तो उन्होंने दिल्ली जाने की बात स्वीकार की, लेकिन इसका कारण निजी काम बताया