रुद्रपुर : पंतनगर के छतरपुर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पंतनगर थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने इस मामले में तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान उनके पास से छह मोबाइल, 6300 रुपये और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है।
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि रविवार रात को पंतनगर थाना पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को सूचना मिली कि पंतनगर के छतरपुर में गायत्री विहार कालोनी में एक महिला लंबे समय से घर में देह व्यापार का धंधा करा रही है। जहां पर रोजाना संदिग्धों का आना जाना लगा रहता है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीओ पंतनगर अमित कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पंतनगर अनिल उपाध्याय, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बसंती आर्या के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की।