धर्मशाला। बीड़ बिलिंग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलवाने वाली पैराग्लाइडिंग को एक पर्यटक की मौत के बाद बंद कर दिया है। पैराग्लाइिडंग बंद करने के आदेश से वहां पायलट्स और स्थानीय कारोबारियों में रोष है। यह पहला मौका नहीं है जब पैराग्लाइडिंग करते हुए कोई हादसा हुआ है और किसी पायलट व पर्यटक को जीवन से हाथ धोना पड़ा है। इससे पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं। लेकिन एक दो दिन तक मामला गर्म होने के बाद फिर से पैराग्लाइडिगं शुरू हो जाती है और फिर सभी भूल जाते हैं।
उपायुक्त डा. निपुण जिंदल ने बिना लाइसेंस के पैराग्लाइडिंग करने वालों के लिए आगामी समय में जुर्माना लगाने व अवहेलना करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने का प्रावधान करने को कहा है। पंद्रह दिन के भीतर इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, आदेशों की अनुपालना होने पर ही पैराग्लाइडिंग पर रोक का निर्णय पर पुनर्विचार किया जाएगा।