Bollywood news: प्रभास की जबरदस्त फ़ैन फोलोइंग के चलते रिलीज से पहले ही ‘राधे श्याम’ ने कमाए 200 करोड़ – The Hill News

Bollywood news: प्रभास की जबरदस्त फ़ैन फोलोइंग के चलते रिलीज से पहले ही ‘राधे श्याम’ ने कमाए 200 करोड़

प्रभास के लिए लोगों का पागलपन देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अकेले नार्थ से ही पांच से छह करोड़ रुपये की धमाकेदार ओपनिंग दर्ज करेगी। राधे श्याम को टक्कर देने के लिए पहले ही बिग स्क्रीन्स पर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ और ‘द बैटमैन’ जैसी फिल्में मौजूद हैं, जो पहले से ही अच्छा कलेक्शन कर रही हैं। राधे श्याम के साथ ही आज विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ भी रिलीज हुई है। राधे श्याम देश भर में कई भाषाओं में रिलीज की गई है और अगर हम बात करें इसके तेलुगु रिलीज की तो प्रभास तेलुगू सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम हैं। इस बात का फायदा उनकी फिल्म को जरूर मिलेगा। राधे श्याम ने अभी तक दुनियाभर में 200 करोड़ से भी अधिक का बिजनेस कर लिया है। प्रभास की लोकप्रियता ही है कि बिजनेस के मामले में राधे श्याम ने भी रिकॉर्ड बना डाला है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पहले ही हफ्ते में फिल्म से होने वाली कमाई 300 करोड़ के पार पहुंच सकती है। फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 210 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है। ‘राधे श्याम’ में लीड रोल में प्रभास, पूजा हेगड़े, भाग्यश्री और जगपती बाबू हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *