अम्ब। कस्बे में एक बार फिर से चोरी की वारदातें बढ़ने लगी हैं। उपमंडल के भैरा गांव में चोरों के गिरोह ने एक साथ दो घरों के सिलसिलेवार ताले तोड़कर करीब दो लाख की नगदी सहित लाखों के सोने व चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार भैरा निवासी उषा देवी पत्नी संजय कुमार ने पुलिस थाना अम्ब में चोरी की उक्त वारदातों को लेकर केस दर्ज करवाया है। घटना को उन्हें सात मार्च की सुबह को लगा। जब उसने पैसे लेने के लिए अलमारी खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे पर्स से 10,000 नगदी, बैंक पास बुक के साथ अल्मारी के लॉकर से सोने का हार, नथ, दो जोड़ी कांटें, तीन अंगूठी, दो जोड़ी वाली एक सिंगी, एक जोड़ी पायल, दो चैन सोने की व एक गाना सोने का चोरी चोरी हो चुका था।
इतना ही नहीं जब वह लोग अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि उनकी चाची के घर के भी ताले टूटे हुए थे। इसके बाद उन्होंने चाची को बुलाकर घर को चेक किया तो उनके कमरे में रखे हुए ट्रंक से दो सोने की नथ, दो जोड़ी कान की वाली, दो अंगूठी सोने की, एक पैंडल सोने का, एक जोड़ी कांटे व 35,000 रुपये चोरी थे। इसके साथ चोरों ने उनके बेटे के कमरे की अलमारी का लोकर तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण के साथ बेड बाक्स में रखे 1,50,000 रुपये भी चुरा लिए।