Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री मोदी आज जेलेंस्की और पुतिन से करेंगे बात – The Hill News

Russia-Ukraine War: प्रधानमंत्री मोदी आज जेलेंस्की और पुतिन से करेंगे बात

NEW DELHI. रूस और यू्क्रेन के बीच जारी युद्ध का आज 12वां दिन है। युद्ध के चलते वहां पढ़ रहे कई भारतीय छात्र अभी भी फंसे हुए हैं। रूस कई शहरों में सीजफायर कर भारतीय को निकालने के लिए मदद कर रहा है, लेकिन अभी भी एक हजार से ज्यादा छात्रों को निकाला जाना है। इसी को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत करेंगे।

पीएमओ के के उच्च पदस्थ अधिकारियों के अनुसार यह वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है। यूक्रेन लगातार पीएम मोदी से आग्राह कर रहा है कि वह पुतिन से वार्ता कर सीजफायर के लिए मनाएं। पीएम मोदी आज दोनों देशों के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत करेंगे। वहीं रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज हो सकती है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के शहरों पर हमला बोला था। रूस अब तक यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर चुका है। युद्ध के चलते यूक्रेन के लाखों लोग अन्य देशों में शरण ले चुके हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की, पीएम मोदी से युद्ध को लेकर रूस के बातचीत करने का आग्रह भी कर चुके हैं।

यूक्रेन ने लगाई थी मोदी से गुहार

रूस के हमले के एलान के बाद यूक्रेन के राजदूत ने प्रधानमंत्री मोदी से पूरे मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। यूक्रेन के राजदूत ने कहा था कि यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे तनाव में भारत अहम भूमिका अदा कर सकता है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो तुरंत यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस बारे में बात करें। राजदूत ने कहा था कि मोदी जी इस समय बहुत बड़े नेता हैं, हम उनसे मदद की अपील करते हैं, दुनिया में तनाव को भारत ही कम कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *