डोईवाला। साउथ की सुपरडुपर हिट फिल्म पुष्पा के हीरो अल्लू अर्जुन कुछ समय उत्तराखंड में बिताने के पश्चात बीते रोज गुरुवार को सांय चार बजे अपने निजी चार्टर विमान से वापस लौट गए। उत्तराखंड से वापस जाने के दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन को देखकर उनके प्रशंसकों ने उनके साथ फोटो खिंचवाने का निवेदन किया। जिस पर अभिनेता ने उन्हें निराश नहीं किया और एयरपोर्ट पर मौजूद प्रशंसकों के साथ कई फोटो खिंचवाई। जिस पर अभिनेता के साथ ही फोटो खिंचवाने वाले उनके प्रशंसक भी काफी खुश नजर आए। सुपरहिट फिल्म पुष्पा द राइज स्टार अल्लू अर्जुन कुछ दिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर आराम फरमाने के लिए लगभग एक सप्ताह पूर्व उत्तराखंड की वादियों में पहुंचे थे। जहा से वह नरेंद्र नगर स्थित होटल आनंदा में रुके हुए थे।