टैनिथ कैरी ब्रिटेन की जानी-मानी पत्रकार और लेखक हैं। हाल ही में द सन न्यूज वेबसाइट पर उनका हाई हील सैंडल पर एक लेख पब्लिश हुआ जिमसें उन्होंने हील पहनने के नुकसानों के बारे में बता की है। चौंकाने वाली बात ये है कि कई औरतों को भी इन नुकासनों के बारे में नहीं पता होगा। टैनिथ ने कहा कि उन्हें हील्स पहनने का बहुत शौक था मगर एक बार उन्होंने लंदन फुट एंड एंकल सेंटर में हील पहनने के बाद अपने पैरों का 3डी स्कैन करवाया जिससे सैंडल के अंदर उनके पैरों के हाल के बारे में उन्हें पता चला।
टैनिथ ने कहा कि हाई हील वाली सैंडल पहनने के बाद, खास तौर पर जो आगे से नुकीली होती हैं, पैरों का बुरा हाल हो जाता है। उन्होंने बताया कि जब लोग ऐसी सैंडल पहनते हैं तो उनके अंगूठे उंगलियों पर चढ़ जाते हैं। ऐसे में अगर कोई औरत लंबे वक्त तक हील पहनती है तो अप्राकृतिक ढंग से पैर सैंडल में घुसे रहते हैं। उन्होंने बताया कि पूरा दवाब पैर के अंगूठे पर रहता है और अंगूठे का जॉइंट मुड़ जाता है। ऐसे में कई महिलाओं का अंगूठा पर्मानेटली ऐसे मुड़ा दिखने लगता है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि अगर औरतें 1 इंच की हील वाली सैंडल पहनती हैं तो फ्लैट सैंडल पहनने की तुलना में उनके तलवों पर 22 फीसदी ज्यादा दबाव पड़ता है। वहीं अगर वो 3 इंच या उससे ज्यादा हील वाली सैंडल पहनती हैं तो ये दबाव 75 फीसदी तक बढ़ जाता है। इस वजह से पिंडली की नसों में जकड़न आ जाती है। उन्होंने बताया कि हील वाली सैंडल पहनने से पैर की हड्डी भी टूट सकती है और नसें डैमेज भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि 1-2 बार किसी ईवेंट में हील पहनना चल सकता है मगर हमेशा हाई हील पहनना पैरों पर अत्याचार करने जैसा है।