रुद्रप्रयाग जनपद के टिहरी सीमा से जुड़े चिरबटिया लुठियाग गांव में 3 महिलाओं के भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने एक महिला का शव निकाल दिया है जबकि दो महिलाएं मिट्टी के अंदर दबी हैं। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद की चिरबटिया लुठियाग गाँव की आशा देवी पत्नी दिनेश सिंह ( उम्र 40), सौंणा देवी पत्नी पुरण सिंह (उम्र 48 ), माला देवी पत्नी रतन सिंह ( उम्र 52) निवासी चिरबटिया लुठियाग गांव में मिट्टी लेने गई थी लेकिन अचानक भूस्खलन होने से तीनों महिलाएं मिट्टी के नीचे दब गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आपदा प्रबंधन टीडीआरएफ एसडीआरएफ पुलिस व तहसील प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि एक महिला माला देवी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दो अन्य महिलाओं की तलाश में लगातार राहत बचाव की टीमें कार्य कर रही हैं।