एलटी और डाटा ऑपरेटर की परीक्षा में मुन्ना भाई बनकर परीक्षा देने वाले गिरोह के आखिरी सदस्य इनामी शिक्षक को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने नवाबगंज बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षक ने 2019 में एलटी और डाटा ऑपरेटर की भर्ती परीक्षा में मुन्ना भाई बनकर दूसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा दी थी। वर्ष 2019 में एलटी और डाटा ऑपरेटर की परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर परीक्षा देने वाले गैंग के आखिरी इनामी सदस्य शिक्षक रिंकू को कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने नवाबगंज बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक पर पांच हजार का इनाम था। आरोपी नवाबगंज बरेली में शिक्षक है। गिरोह के 10 लोगों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।