एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक और पंकज कपूर की बेटी सना कपूर जल्द ही सीमा पाहवा और मनोज पाहवा के बेटे मयंक पाहवा के संग शादी के बंधन में बंधने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। बुधवार को महाबलेश्वर में ये ग्रैंड वेडिंग होने वाली है। वहीं मंगलवार को इस कपल के मेहंदी और हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ था। सोशल मीडिया पर इस कपल के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो और वीडियो वायरल हो रही है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि दूल्हा और दुल्हन का ढोल की थाप पर स्वागत किया जा रहा है। इस मौके पर सना गुलाबी पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं और मेहमानों को देख हाथ हिला रही हैं। वहीं मयंक उनका हाथ पकड़ खड़े दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। सना को जिस मेहंदी आर्टिस्ट ने मेहंदी लगाई है उन्होंने भी मेहंदी सेरेमनी की फोटो शेयर की है। इस फोटो में सना आर्टिस्ट के संग पोज देती हुई नजर आ रही हैं। सुप्रिया पाठक ने अपनी बहन रत्ना शाह पाठक के संग माथे ते चमक गीत पर शानदार डांस कर रही हैं। इस मौके पर ढोलक की थापों पर महिलाओं ने खूब मस्ती की वहीं भाभी मीरा भी मेहंदी सेरेमनी के लिए बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। मालूम हो सना कपूर ने भाई शाहिद कपूर और पिता पंकज कपूर के संग साल 2015 में विकास बहल की फिल्म शानदार से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में आलिया भट्ट अहम भूमिका में नजर आई थीं।