वाराणसी। प्रदेश में पांच चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब छठे चरण के लिए स्टार प्रचारकों ने कमर कस ली है। छठे और सातवें चरण में ज्यादातर सीटें पूर्वांचल के आजमगढ़, वाराणसी और मीरजापुर की हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर ममता बनर्जी और अखिलेश यादव तक सभा करेंगे। वाराणसी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वाराणसी में ही आप नेता संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय रोड शो और कई स्थानों पर सभा करेंगे। वाराणसी में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की उद्यमियों संग अमलतास अपार्टमेंट रथयात्रा महमूरगंज रोड पर शाम 4:30 बजे बैठक, प्रबुद्धजनों संग शाम 6:15 बजे होटल डि पेरिस में बैठक होगी।
सोनभद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुर्क स्थित पुलिस लाइन मैदान में एक बजे से जनसभा को संबोधित करेंगे। आजमगढ़ में गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा होगी। गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा मुबारकपुर के मोहब्बतपुर में होगी। आजमगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा जीयनपुर व सरायमंदराज करतालपुर में। प्रियंका गांधी भी आज ही आजमगढ़ में होंगी और चेकपोस्ट रानी की सराय मैदान में जनसभा करेंगी। एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा मुबारकपुर के स्पोर्टिंग ग्राउंड में होगी।