छठवें चरण के लिए आज शाम थमेगा प्रचार, 10 जिलों की 57 सीटों के लिए 3 मार्च को मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठवें चरण का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम जाएगा। तीन मार्च को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान कराया जाएगा, इस संबंध में आवश्यक तैयारियां व व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रहेगा। छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इस चरण में कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में प्रदेश के 10 जिलों की 57 विधान सभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान करने का समय तय है। दस जिलों में आंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया की विधान सभा सीटें शामिल हैं। प्रत्याशियों की ओर से किए जा रहे प्रचार-प्रसार पर रोक मतदान समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *