मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने भोपाल पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है । बता दे, कि भोपाल के टीटी नगर थाने में एक बदमाश ने जेल में अपना बर्थडे मनाया है । शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें टीआई शैलेंद्र शर्मा अपराधी के साथ बर्थडे मनाते और केक काटते नजर आ रहे थे। पूरे मामले में एक भाजपा नेता की अहम भूमिका भी बताई जा रही है। वायरल वीडियो में टीआई शैलेंद्र बदमाशों के साथ हंस-हंसकर बात करते नजर आ रहे हैं। वह खुद थाली भी बजा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद अपने हाथ से आरोपी को केक खिलाया। उसे जन्मदिन की बधाई दी। वहीं टीआई शर्मा ने अपनी सफाई में कहा कि उन्हें अपराध दर्ज होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। वहीं टीआई शैलेंद्र शर्मा को अपराधियों के मस्ती करने के आरोप में लाइन अटैच कर दिया गया है ।