सेना के जवान पर लगा रेप का आरोप

सेना के एक जवान पर युवती से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी ने ब्लैकमेल करने के लिए युवती के पिता को लड़की के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेजे। पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती दोनों मंडलेश्वर के रहने वाले हैं। युवती की साल 2015 में जब वब 12वीं क्लास में थी तब किपल पाटीदार नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों फेसबुक के जरिए जुड़े और दोस्त बन गए। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलने लगी। पीड़िता ने पुलिस को बताया 26 नवंबर 2017 को दोस्त की एक पार्टी में भी आरोपी कपिल और पीड़िता मिले थे। तब कपिल ने बताया वह आर्मी ट्रेनिंग के लिए बाहर जा रहा है। ट्रेनिंग के दौरान भी कपिल युवती को काॅल करता था। युवती के घरवालों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पीड़िता को कपिल से दूर रहने को कहा। जिसके बाद पीड़िता ने उसका नंबर ब्लाॅक कर दिया और पढ़ने के लिए इंदौर आ गई। साल 2018 में कपिल अपनी ट्रेनिंग खत्म करके लौटा कपिल छात्रा के बारे में जानकारी इकट्ठा कर उससे मिलने इंदौर पहुंच गया। वह दूसरे नंबर से पीडिता को काॅल भी करता था। उसने पीड़िता को नवलखा इलाके में रहने वाले अपने एक दोस्त रवि के घर बुलाया और साथ घूमने का दबाव बनाया। पीड़िता का आरोप है कि कपिल उसे जबर्दस्ती विजयनगर स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। लड़की के परिवारवालों के इनकार करने के बाद आरोपी ने अश्लील फोटो और वीडियो युवती के पीड़िता के पिता के मोबाइल पर भेज दिए। यह देख परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई, बदनामी के डर से पीड़िता ने भी जान देने की कोशिश की, लेकिन परिवार ने उसे बचा लिया। इसके बाद पीड़िता ने भंवरकुआं थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। डिशनल डीसीपी डाॅ. प्रशांत चौबे ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी सेना के जवान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी सेना में है और फिलहाल वो लद्दाख में तैनात है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर इन्दौर लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *