उत्तर प्रदेश के इटावा में जब एक दुल्हन को पता चला कि दूल्हा गंजा है, उसने सिर पर विग लगा रखी है तो दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन को मनाने की भी कोशिश की गई, लेकिन दुल्हन ने एक न सुनी. अंतत: बारात को बिना दुल्हन के ही वापस जाना पड़ा. बारात जनपद औरैया के बिधूना से आई थी. अंत में दोनों पक्ष आपसी सहमति से वापस हो गए.