महंगे फोन को टीचर्स ने आग मे फेंके – The Hill News

महंगे फोन को टीचर्स ने आग मे फेंके

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद सभी हैरान हैं। यह इंडोनेशिया के एक बोर्डिंग स्कूल का है। इसमें स्कूल टीचर मोबाइल फोन को आग के ड्रम में फेंकती नजर आ रही है। आग में एक-दो नहीं, बल्कि कई स्मार्टफोन फेंकते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में आग के ड्रम के आसपास बच्चे इक्कठा थे। उनके सामने ही टीचर ने एक-एक कर मोबाइल को जला दिया। एक टीचर ने जब अपने पास जमा कई मोबाइल को जला दिया, तब दूसरी टीचर सामने आई। उसने भी आग में मोबाइल फोन डाल दिया। वायरल होते ही टीचर को फ्लेम थ्रोअर के नाम से बुलाया जाने लगा। बताया जा रहा है कि आग में फेंके कई मोबाइल आईफोन थे। इतने महंगे फोन को टीचर्स ने आग में फेंक दिया। इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है। कई लोग इस वीडियो के समर्थन में हैं। उनका कहना है कि जब पेरेंट्स को भी पता है कि बोर्डिंग स्कूल में मोबाइल नहीं लाना है तब अपने बच्चों को इतने महंगे फोन के साथ भेजा क्यों? इस वीडियो ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। कई लोगों ने इसे जरुरत से ज्यादा सख्ती बताया। लोगों का कहना है कि अगर मोबाइल लाने की ये सजा है तो जरा सोचिये कि बाकी की पनिशमेंट्स क्या होगी। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *