नई दिल्ली: उत्तराखंड के टिहरी निवासी ने दिल्ली में एक घिनौनी हरकत को अंजाम देकर प्रदेश की साख पर बट्टा लगाया है। बुराड़ी पुलिस ने बुराड़ी के काैशिक एनक्लेव में युवती की हत्या की गुत्थी सुलझा ली. युवती की हत्या उसकी ही सहेली के पति अमन सिंह बिष्ट ने की थी. आराेपी ने हत्या का कारण जाे बताया उससे मानवता शर्मसार हाे गयी. आराेपी ने बताया कि उसने पत्नी की सहेली से यौन संबंध बनाने की कोशिश की थी, लेकिन विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी फिर शव के साथ यौनाचार किया.
बता दें कि 19 फरवरी काे काैशिक एनक्लेव में अमन की पत्नी जब घर लाैटी ताे देखा कि उसकी सहेली का अर्द्धनग्न शव घर में पड़ा है. पति फरार था. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस काे दी गयी. पुलिस ने महिला के पति काे संदिग्ध मानते हुए तलाश शुरू की. साेमवार काे उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या करने और फिर शव के साथ दुराचार करने की बात बतायी. अमन सिंह बिष्ट अपनी पत्नी के साथ पिछले करीब डेढ़ साल से कौशिक एनक्लेव में रह रहा था. वह मूलरूप से उत्तराखंड के टिहरी का रहनेवाला है.