यूपी में चौथे चरण के मतदान के बीच लखीमपुर खीरी में वोटिंग बाधित हो गई है। वोटिंग शुरू होने से पहले फरधान के बूथ संख्या 85 पर मॉकपोल के दौरान हर बटन दबाने पर वोट भाजपा को जा रहा था। कोई भी बटन दबाने पर वीवीपैट मशीन में कमल की ही पर्ची निकल रही थी। इस वजह से मतदान दो घंटे रुका रहा। सूचना पर सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ. राकेश वर्मा ने मौके पर पहुंचकर दूसरी EVM मशीन मंगवाई तो करीब नौ बजे वोटिंग शुरू हुई। उधर, लखीमपुर सदर सीट के कादीपुरसानी गांव में EVM में किसी ने सपा की बटन पर फेवीक्विक डाल दी। इससे मतदान रुक गया। काफी देर तक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।