शिमला। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली में भर्ती मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आज मंगलवार को छुट्टी मिल जाएगी। वह वहां चार दिन से स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण करवा रहे हैं। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया 17 फरवरी को रक्तचाप की परेशानी के कारण इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आइजीएमसी) शिमला में टेस्ट करवाने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर वह एम्स में उपचार के लिए गए थे। मुख्यमंत्री के सलाहकार एवं प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से हरियाणा सरकार के हवाई जहाज से चंडीगढ़ रवाना होंगे। वहां से हेलीकाप्टर में साढ़े तीन बजेशिमला पहुंचेंगे।