बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बार फिर सपा पर जोरदार हमला बोला, उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि इनकी सरकारों में मंहगाई, अपराध और भ्रष्टाचार हुआ है. मायावती ने कहा कि सपा सरकार ने सिर्फ हमारे शासन काल में बने स्थानों और जिलों का नाम हमारे महापुरुषों के नाम से अलग कर बदल दिया. सपा को किसी भी कीमत पर वोट नहीं देना है.