उत्तरकाशी: मतदान दिवस (14 फरवरी) की रात को झाला जसपुर पुरोला मोटर मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पहाड़ी से हिमखंड के साथ भारी बोल्डर गिरे। इसी दौरान पुराली से लौट रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट का वाहन इसकी चपेट में आया। सेक्टर मजिस्ट्रेट और वाहन चालक ने भागकर किसी तरह से जान बचाई। फिर दूसरे वाहन के जरिये उत्तरकाशी आए। लेकिन, बुधवार को जब लोनिवि भटवाड़ी की टीम वाहन को निकालने के लिए पहुंचे तो क्षतिग्रस्त वाहन को देखकर टीम के रोंगटे खड़े हो गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि गत सोमवार को गंगोत्री विधानसभा के जसपुर पुराली मोटर मार्ग पर रात करीब दस बजे सेक्टर मजिस्ट्रेट सहायक अभियंता लोनिवि वापस उत्तरकाशी लौट रहे थे। अचानक पहाड़ी से हिमखंड और पत्थर गिरने लगे। वाहन भी इसकी चपेट में आया तथा वाहन वहीं फंस गया। तो सेक्टर मजिस्ट्रेट और चालक ने भागकर जान बचाई।