8 साल की लड़की से गाड़ी पर लगा स्क्रैच, गुस्साए पड़ोसी ने मां के सामने लात-घूसों से पीटा

ग्वालियर मे एक कार मालिक ने 8 साल की बच्ची को कार पर स्क्रैच करने पर बुरी तरह पिटाई कर दी। कार मालिक बेरहमी से बच्ची को पीटता रहा, उसने बच्ची को कई लात मारी। वो दर्द से कराहती रही। बेटी की चीखें सुनकर मां बचाने के लिए पहुंची। उसकी मां छोड़ देने की गुहार लगाती रही, लेकिन कार मालिक रुका नहीं।यह घटना गोला का मंदिर स्थित अमलताश कॉलोनी की बताई जा रही है। वीडियो दो दिन पुरानी है। इसमें कार मालिक बेरहमी से बच्ची को पीटते दिख रहा हैं। बच्ची की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसके नाखून से कार पर स्क्रैच आ गया था। इस घटना के बाद आज मां और कार मालिक को पुलिस ने थाने बुलाया है। बच्ची को पीटने वाला शख्स अमलताश कॉलोनी निवासी सुमित भटनागर बताया जा रहा है। वह मालनपुर भिंड की किसी कंपनी में काम करता है। भटनागर के घर के बाहर खड़ी उसकी कार पर बच्ची ने नाखून ने स्क्रैच मार दिया था। जब भटनागर ने ये देखा तो वह बाहर आ गया और बच्ची को पीटने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने कार मालिक को समझाया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं था। मामला पुलिस तक तो पहुंचा पर बच्ची की मां के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी। बच्ची की मां पूजा अग्रवाल ने पुलिस को लिखित में दिया है कि वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं चाहती। उनका समझौता हो गया है। ASP क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है कि मंगलवार को दोनों को थाने बुलाकर आमने-सामने पूछताछ की जाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि कार मालिक के दबाव के चलते महिला ने शिकायत वापस ले ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *