ऋषिकेश की IDPL कॉलोनी में हाल ही में रिलीज ‘पुष्पा’ फिल्म में दिखाए जाने वाले लाल चंदन का पेड़ मिला है. यह पेड़ पिछले 15 वर्षों से यहां पर है. इसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. वन विभाग को इसकी जानकारी हाल ही में मिली है. अब इसकी सुरक्षा वन विभाग के द्वारा की जा रही है. लाल चंदन ज्यादातर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु की सीमा पर पहाड़ियों में पाए जाते हैं. वहीं उत्तराखंड की जलवायु और मिट्टी भी लाल चंदन के अनुकूल है. ऋषिकेश की IDPL कॉलोनी में लगभग 15 साल का लाल चंदन का पेड़ है. जानकारी मिलने के बाद वन विभाग को पेड़ की सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी है. क्योंकि लाल चंदन के पेड़ की कीमत लाखों रुपए में है. जानकारी के अनुसार लाल चंदन के पेड़ की कीमत 60 से 90 हजार रुपए प्रति किलो है.