उत्तरप्रदेश चुनावः पीएम मोदी आज सीतापुर में करेंगे जनसभा – The Hill News

उत्तरप्रदेश चुनावः पीएम मोदी आज सीतापुर में करेंगे जनसभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर देहात के बाद अब अवध क्षेत्र के सीतापुर में बुधवार को और बुंदेलखंड में रैली करेंगे। प्रधानमंत्री संयुक्त रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी सीतापुर में बुधवार दोपहर बाद करीब तीन बजे आएंगे।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री व रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि बुधवार को सीतापुर के मिलिट्री ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में महोली, सीतापुर, हरगांव, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, सिधौली और मिश्रिख विधानसभाओं के कार्यकर्ता, बीजेपी समर्थक और आम जन आएंगे। वहीं, 17 फरवरी को फतेहपुर में एफसीआइ ढकौली के मैदान पर होने वाली रैली में फतेहपुर जिले की जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसेनगंज व खागा, बांदा जिले की तिंदवारी, बबेरू, नरैनी व बांदा सदर, रायबरेली जिले की सरेनी विधानसभा के कार्यकर्ता पहुंचेंगे। रैली में कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। भाजपा ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरा कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *