इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ठोको, गर्मी निकाल देंगे व बुलडोजर चलवा देंगे सरीखे बयानों पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला संत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने सिर्फ झूठे वादे किए और जनता को लड़ाने का कार्य किया है इसलिए इस सरकार को हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने पर गुंडई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन को 300 यूनिट बिजली फ्री और नौजवानों को रोजगार मिलेगा। बीए पास करने पर एक परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी।