लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण में नौ जिलों की 55 सीटों के लिए सोमवार को हुए मतदान में 64.42 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े हैं। चुनाव आयोग अंतिम मतदान प्रतिशत मंगलवार को जारी करेगा। वर्ष 2017 के चुनाव में इन सीटों पर कुल 65.53 प्रतिशत वोट पड़े थे। सर्वाधिक 72 प्रतिशत से अधिक मतदान अमरोहा जिले में हुआ। वहीं, विधानसभा सीटों में सबसे अधिक 75.78 प्रतिशत मतदान सहारनपुर की बेहट में हुआ। यहां की नकुड़ में भी 75.50 प्रतिशत मत पड़े। अमरोहा की नौगावां सादात में 74.17 प्रतिशत व हसनपुर में 73.58 प्रतिशत वोट पड़े। छिटपुट शिकायतों को छोड़कर मतदान पूरी तरह शांति रहा।