रवीना टंडन के पिता और फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद रवीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी। रवि टंडन 87 साल के थे। उनका निधन गुरुवार को दोपहर में उनके घर पर हुआ। रवीना ने पिता के साथ फोटोज शेयर कर उन्हें याद किया है और कहा है कि वो उनका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे। रवीना ने फोटोज शेयर कर लिखा- आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे पापा। मैं हमेशा आपके जैसी रहूंगी। मैं कभी आपका साथ नहीं छोडूंगी। लव यू पापा। रवीना के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स ने कमेंट्स कर रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी शोक व्यक्त किया। रवि टंडन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रहे हैं। उन्होंने खेल खेल में, खुद्दार, जिंदगी, नजराना, मुकद्दर, मजबूर और निर्माण सहित कई फिल्में बनाई थी। साथ ही अनहोनी और एक मैं और एक तू जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया था। संजीव कुमार के करीबी दोस्तों में से एक रवि टंडन ने फिल्म निर्देशक आर के नय्यर के सहायक के रूप में काम शुरू किया था। फिल्म लव इन शिमला और ये रास्ते हैं प्यार के में फिल्म डायरेक्शन की बारीकियां सीखने के बाद उन्होंने अपनी पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर अनहोनी बनाई थी। रवि टंडन ने वीणा से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम राजीव टंडन है। राजीव भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं, और बेटी बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन है।