देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के दृष्टि पत्र -2022 का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को विमोचन किया। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद मौजूद रहे।
घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु–
उत्तराखंड राज्य को आदर्श राज्य बनाने की दिशा को ये दृष्टि पत्र तय करेगा।
प्रदेश की तमाम मूल भूत जरूरतों पर विशेष ध्यान दिया गया है।
पूर्व सैनिकों को आसान ऋण देने के लिए “जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी फंड के अनतर्गत 5 लाख रुपए तक के ऋण पर 50% तक गारंटी कवर देंगे।
पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से दिए गए 6,000 रुपए के अतिरिक्त, किसानों को 2,000 रुपए की राशि प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए “सीएम किसान प्रोत्साहन निधि” बनाई जाएगी
अमूल जैसी सहकारी समितियों के निर्माण और उत्तराखण्ड को एक बागवानी और डेयरी हव बनाने के लिए हम प्रत्येक गांव में एक संग्रह केंद्र के साथ प्रत्येक ब्लॉक में डेयरी सहकारी समितियों की स्थापना के लिए 500 करोड़ रुपए की कोष निधि का गठन करेंगे।
प्रदेश को ऑर्गेनिक मिशन के रूप में आगे ले जाने के लिए इसमे जिक्र किया गया है।
मानस मंदिर मिशन माला के तहत प्रदेश के प्राचीन मंदिरों को व्यवस्थित, किया जाएगा।
हरिद्वार मिशन मायापुरी चलाया जाएगा।
निर्धन महिलाओं को 3 सिलेंडर दिया जाएगा। साथ ही निर्धन महिलाओं को 2 हज़ार रुपये दिए जायेगें।
नए कॉलेज खोलने, छात्राओं को साईकल देने, समेत शिक्षा व्यवस्था को और सुदृण करने पर जोर दिया गया है।
सकल चिकित्सालय पर जोर।
चार धाम सर्किट के सभी मंदिर और गुरुद्वारों में भौतिक बुनियादी ढांचे का विस्तार करेंगे। गढ़वाल के चार धाम जैसे कुमाऊं में प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने हेतु “मानसखंड मंदिर माला मिशन” को शुरू किया जायेगा।
हम जहां भी संभव हो, वहाँ राज्य के हर जिले में • मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे, मेडिकल सीटों की क्षमता में 30% की वृद्धि करेंगे। कुमाऊं में एम्स का एक सैटेलाइट केंद्र स्थापित करेंगे तथा आवश्यक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।
प्रदेश के तमाम हिस्सो में रोपवे की मिलेगी सौगात।
इको टूरिज्म प्रमोशन बोर्ड बनाया गया है।
उद्योग और अर्थव्यवस्था को शामिल किया गया है।
बेरोजगारों को रोजगार देने के बिंदु को शामिल किया गया है।
असंगठित मजदूरों का 5 लाख रुपये तक का बीमा
भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से जीवन, आजीविका और संपत्ति के नुकसान को कम करने हेतु सड़क किनारों की ढलानों का स्थिरीकरण करने के लिए “मिशन हिमावंत” शुरू करेंगे। टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन सहित अन्य प्रवर्तमान परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।