ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई भारत की फिल्म ‘राइटिंग विद फायर’

फिल्म जगत से जुड़े लोगों को साल भर ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स का इंतजार रहता है, फिल्मो पर कड़ी मेहनत करने वाले कलाकार सोचते है की शायद ऑस्कर अवॉर्ड्स में अपनी फिल्म का सिक्का भी चल जाये और विश्व के सबसे प्रसिद्ध अवार्ड यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिल जाये।

आपको बता दें हर साल जी तरह इस साल भी ऑस्कर नॉमिनेशन्स की लिस्ट सामने आ गई है खास बात ये है इस बार भारत से एक डॉक्यूमेंट्री मूवी को ऑस्कर में एंट्री मिली है. जी हाँ ऑस्कर की फाइनल लिस्ट में भारत की फिल्म राइटिंग विद फायर को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.

दरअसल पत्रकारिता पर बेस्ड भारत की फिल्म राइटिंग विद फायर को अब तक कई पुरुस्कारो से सम्मानित किया जा चूका है इस फिल्म को पहले ही सनडांस फिल्म फेस्टिवल में स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड मिल चुका है. राइटिंग विद फायरको अब तक कुल 20 से भी ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके है और अब लोगों को इस मूवी से बहुत उम्मीदें हैं. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भारत के लिए ये फिल्म ऑस्कर जरूर लेकर आएगी.

फिल्म के सह-निर्देशक सुष्मित घोष ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि- ‘एक फिल्ममेकर होने के नाते मैंने और रिंतु ने हमेशा से वास्तविकता और उम्मीद पर आधारित फिल्मों पर काम किया है. राइटिंग विद फायर की जर्नी इस साल शानदार रही. मुझे ये देखकर दिल से काफी तसल्ली मिल रही है कि किस तरह से मेरी फिल्म को देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में सराहा जा रहा है.’ अब ये देखने वाली बात होगी कि ये मूवी ऑस्कर जीत पाती है या नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *