देहरादून। मणिपुर में ड्यूटी के दौरान जवान गजेंद्र सिंग नेगी का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। गजेंद्र सिंह चमोली जिले मंडल घाटी के निवासी थे। गजेंद्र असम राइफल में तैनात थे। उनके निधन से परिवार में मातम का माहौल पसरा पड़ा है। 52 वर्षीय गजेंद्र की बेटी दिल्ली एम्स में कार्यरत है जबकि बेटा अभी ग्रेजुएशन कर रहा है।