अरूणाचल प्रदेश में आए एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सेना ने आधिकारिक जानकारी देकर बताया कि सभी सातों शवों को स्पेशल सर्च एंड रेस्कयू टीम ने दो दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद बरामद किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है. जिस जगह ये एवलांच यानि बर्फीला तूफान आया है वो अरूणाचल प्रदेश के केमांग सेक्टर में करीब 14,500 फीट ऊंचाई पर है और पिछले कई दिनों से वहां बर्फबारी हो रही है.