कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड का बेटा बना तालिबान सरकार का रक्षा मंत्री – The Hill News

कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड का बेटा बना तालिबान सरकार का रक्षा मंत्री

अफगानिस्तान में भले ही तालिबान की सरकार बन गई हो लेकिन इसे कंट्रोल पाकिस्तान ही कर रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस नई सरकार में अधिकतर मंत्रियों का नाम आतंकियों की सूची में शामिल है। इनमें से एक नाम है मुल्ला मोहम्मद याकूब जिसे अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। मुल्ला मोहम्मद याकूब तालिबान के पहले नेता और संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा है। मुल्ला उमर जो कि IC-814 हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड था और  इस हाईजैकिंग को पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल था।

बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपने साथियों को रिहा करवाने के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक कर लिया था और इसे मुल्ला उमर ही ऑपरेट कर रहा था।  इस फ्लाइट में 176 यात्री सवार थे, जिन्हें हाईजैकर्स ने 7 दिनों तक बंधक बनाए रखा था।

वहीं जब विमान कंधार पर पहुंचा तो तालिबानी आतंकियों ने विमान को चारों ओर से टैंकों से घेर लिया था। जब भारत ने हाईजैकरों से निपटने के लिए सैन्य कार्रवाई करनी चाही तो तालिबान और मुल्ला उमर ने अनुमति नहीं दी। अब इसी मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब अफगानिस्तान का रक्षा मंत्री होगा।

मुल्ला याकूब का रहा है काला इतिहास
महज 30 साल के मुल्ला याकूब ने व्यक्तिगत रूप से हाल के सशस्त्र अभियान का नेतृत्व किया और पहले जिलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर कब्जा करना शुरू किया, और फिर देश भर के प्रांतों पर कब्जा करने का फैसला किया। मुल्ला याकूब के करीबी लोगों ने द न्यूज को बताया कि वह ऑपरेशन के दौरान कम सोता था और दवाओं पर निर्भर था। तालिबान के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने तब उन्हें बहुत अधिक तनाव न लेने की सलाह दी थी।

Read more: https://www.amarujala.com/world/pakistan-controls-taliban-appointments-kandhar-hijack-plotter-son-is-defence-minister-of-afghanistan?src=top-lead-home-5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *