देहरादून। विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए महज चार दिनों का ही वक्त बचा है। ऐसे में राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार जारी है। इसी क्रम में राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा तय हो गया है, जिसके तहत 10 फरवरी को राहुल गांधी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। उत्तराखंड पहुंचकर राहुल गांधी मंगलौर और जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम……
10:30 बजे दिल्ली से देहरादून के लिए होंगे रवाना।
11:20 बजे पहुचेंगे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून।
11:30 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से मंगलौर के लिए होंगे रवाना।
11:50 बजे पहुचेंगे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र।
12:00 से 01:00 बजे तक मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे पब्लिक मीटिंग।
01:10 बजे मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से जागेश्वर के लिए होंगे रवाना।
02:00 पहुचेंगे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र।
03:00 से 04:00 बजे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में करेंगे पब्लिक मीटिंग।
04:10 बजे जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना।
05:10 बजे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए होंगे रवाना।