देहरादून। उत्तराखंड में कोविड-19 की तीसरी लहर के चलते बंद किए गए स्कूलों को अगले सप्ताह से पूरी तरह खोला जा सकता है। अभी तक शासन ने कक्षा 10 से 12 तक ही चलाने की अनुमति स्कूलों को दी है। जबकि कक्षा एक से नौ तक की कक्षाएं आनलाइन चल रही हैं।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की विभागीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में तय हुआ है कि 7 फरवरी से भौतिक रूप से स्कूल खोलने के संबंध में आज या कल में आदेश जारी करने की बात कही है, गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी से प्रदेश के सभी सरकारी व अशासकीय निजी स्कूल बंद है। वही स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजा जा चुका है, हालांकि स्कूल खुलने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पूरी तरह से स्कूलों को पालन करना होगा। और स्कूलों में भौतिक रूप से पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी।