राज्य में चल रहे सियासी घमासान के बीच उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हरिद्वार में बड़ा बयान दिया है। गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ और मंत्री हरक सिंह रावत में से कोई एक नेता कांग्रेस के एक बड़े नेता के संपर्क में है।उस नेता ने इसकी रिपोर्ट पार्टी आलाकमान को भेज दी है और जल्द आलाकमान ही उस पर फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि उमेश शर्मा काऊ और हरक सिंह रावत दोनों में से किसी एक नेता ने कांग्रेस के एक बड़े नेता से संपर्क किया है। कांग्रेस के वो नेता बहुत जल्दी पार्टी आलाकमान को इसकी सूचना देंगे।