अक्षय कुमार ने यह वीडियो करीब 13 मिनट पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिस पर 3 लाख के करीब व्यूज आ गए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा, सत्यदेव खास रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म ‘राम सेतु’ अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी है। साल 2020 की दिवाली पर इस फिल्म का ऐलान किया गया था। वीडियो पर कमेंट कर फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं।
अक्षय ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह एक और शानदार फिल्म ‘राम सेतु’ की शूटिंग पूरी होने के बारे में है। मुझे इस फिल्म के बनने के दौरान काफी कुछ सीखने को मिला। यह फिर से स्कूल जाने जैसा था। अक्षय आगे दर्शकों से अपील करते हुए कहते हैं, ‘बड़ी मेहनत की है हम सबने, बस आपका प्यार चाहिए।