सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा वीडियो उजबेकिस्तान में स्थित ताशकंद के एक चिड़ियाघर का है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक यहां करीब 3 साल की एक छोटी बच्ची अपनी मां के साथ चिड़ियाघर देखने आई थी। मां उसे भालू दिखाने के लिए उसके बाड़े की रेलिंग के पास खड़ी हो गई। इसके बाद वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्ची को अपने हाथों से छोड़ दिया। बच्ची के नीचे गिरते ही भालू उसकी तरफ भागते हुए बढ़ा मगर गनीमत ये थी कि उसने सिर्फ बच्ची को सूंघा और वहां से दूर चला गया। तब तक चिड़ियाघर कर्मियों ने भालू को बाड़े के दूसरे हिस्से में बंद कर दिया और बच्ची को बचाने के लिए वहां पहुंच गए। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसे मामूली चोटें लगी हैं। वहीं आसपास खड़े लोग इस दृश्य से बुरी तरह डरे नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उसपर हत्या की कोशिश करने का आरोप लगा है। अब अगर वो कोर्ट में दोषी पाई गई तो कम से कम 15 सालों के लिए जेल जाएगी। चिड़ियाघर के प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने अपने बच्चे को भूरे भालू के बाड़े में जानबूझकर फेंका है। इस बात की गवाही वहां खड़े लोगों ने भी दी और सीसीटीवी से भी साफ पता लग रहा है। लोगों ने उसे काफी रोका मगर तब तक वो बच्ची को फेंक चुकी थी। अभी तक उसकी इस हरकत के पीछे का कारण नहीं पता लग सका है। लोगों ने कहा कि चिड़ियाघर नाम के कॉकेशिनय भूरे भालू ने महिला की ओर देखा था जब वो बच्ची को रेलिंग के पास ले आई थी। जैसे ही महिला ने बच्ची को फेंका, वैसे ही वो दौड़ते हुए बच्ची के पास गया मगर उसे सूंघकर वो वहां से चला गया। जिससे बच्ची की जान तो बच गयी पर ऐसी कलयुगी माँ को क्या कहा जाये