स्पेन के रफेल नडाल ने रविवार को आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट जीतकर नया इतिहास रच डाला है। रफेल दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 21 पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। नडाल के नाम अब रोजर फेडरर और जोकोविच से एक अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले इन तीनों के नाम समान रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब थे।
नडाल ने फाइनल मैच में दो सेट से पिछड़ने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए नडाल ने दानिल मेदवेदेव को हराकर खिताब जीता। कभी दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और अब छठे वरीयता प्राप्त नडाल ने पहले दो सेट गंवाने के बाद रूस के दूसरे वरीयता वाले मेदवेदेव को पांच घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में 2-6, 6-7 (5), 6-4, 6-4, 7-5 से हराया। नडाल चारों ग्रैंडस्लैम खिताब कम से कम दो बार जीतने वाले चौथे खिलाड़ी हैं।