देहरादून में एक व्यक्ति आठ साल के बच्चे से जबरन घर का कामकाज करा रहा था। रात बच्चे ने खाना मांगा तो आरोपित ने उसे बेल्ट से पीट दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि एक बच्चा चार पहिया वाहन के नीचे छिपा हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे से पूछताछ कि तो उसने बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले जसमीत सिंह भाटिया के घर में झाड़ू.पोछा करने के साथ बर्तन धोता है और वहीं रहता है। बच्चे की आप बीती सुनने के बाद पुलिस ने बच्चे का दून अस्पताल में उपचार करवाया।