बुधवार को श्वेता तिवारी फैशन से जुड़ी अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ के अनाउंसमेंट के लिए लिए भोपाल गईं थीं। उन्होंने स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ प्रेस कॉफ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया। इस ताल्लुक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल श्वेता तिवारी ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान मंच पर एक डिस्कशन के दौरान मजाक में यह बात बोल दी। जब श्वेता तिवारी ने मीडिया के सामने यह बयान दिया तो लोगों ने इसे रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि इस तरह का बयान देकर श्वेता ने उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। श्वेता तिवारी के इस बयान पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।