देहरादून। अल्मोड़ा से भाजपा के विधायक रघुनाथ चौहान ने टिकट काटे जाने से नाराज होकर पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि रघुनाथ निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं कांग्रेस भी कोशिश कर रही है कि रघुनाथ चौहान उनकी पार्टी में शामिल हो जाएं। रघुनाथ ने 2017 में भाजपा से चुनाव जीता था, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया था, लेकिन इस बार उनका टिकट काट दिया गया।