देहरादून। भाजपा के लिए डोईवाला विधानसभा में प्रत्याशी तलाशना दूभर हो गया है। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को डोईवाला से नहीं उतारने के फैसले के बाद भाजपा नया चेहरा तलाश रही हैं, लेकिन कई दावेदारों के बाद भी कोई मजबूत चेहरा नहीं दिख रहा।
भाजपा ने डोईवाला से सीडीएस बिपिन रावत की बेटी को उतारने की भी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। इसके बाद वहां से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने दम भरा लेकिन उसपर भी बात नहीं बनी। सीएम पुष्कर सिंह धामी धीरेंद्र के पक्ष में नहीं बताये जा रहे हैं। युवा नेता सौरभ थपलियाल को लेकर पार्टी विचार कर रही थी कि इसी बीच यमकेश्वर से विधायक ऋतु खंडूड़ी की टिकट कटने से नाराजगी सामने आ गई। बेटी ऋतु का टिकट कटने से पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी नाराज हो गए, जिससे भाजपा अब ऋतु के लिए सीट तलाश रही है। ऋतु के सामने डोईवाला और कोटद्वार विकल्प है, लेकिन कोटद्वार से ऋतु नहीं लड़ना चाहती। ऐसे में भाजपा उन्हें डोईवाला से उतार सकती है। वहीं दूसरी तरफ सौरभ थपलियाल की दावेदार और ग्राउंड पर पकड़ को देखते हुए उनको नजरांदाज करना आसान नहीं है। ऋतु का डोईवाला से कोई वास्ता नहीं रहा है और वहां के लिए वह पूरी तरह से नया चेहरा हैं। ऐसे में भाजपा को ऋतु या सौरभ में किसी किसी एक के नाम पर मुहर लगानी है।