कांग्रेस में 62 टिकट फाइनल, आज हो सकती है घोषणा – The Hill News

कांग्रेस में 62 टिकट फाइनल, आज हो सकती है घोषणा

उत्तराखंड में कांग्रेस के प्रत्याशियों के 62 टिकट फाइनल हो गए हैं। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद आज इनकी घोषणा होगी जबकि कई दौर के मंथन के बाद भी कांग्रेस की पांच से सात सीटों पर पेंच फंसा हुआ है। वहीं हरक सिंह रावत पर भी आज निर्णय हो जाएगा कि उनको पार्टी शामिल करेगी या नहीं।
प्रदेश में भाजपा 59 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस में अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर सहमति बन चुकी है। प्रत्याशियों के चयन को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों का एक-एक कर इंटरव्यू लेने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है। आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद 60 से अधिक सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे।प्रदेश में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अधिकतर सीटों पर सहमति बन चुकी है। पांच सात सीटों को छोड़कर अन्य सीटों पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *