नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास नए सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ये जानकारी दी है। पीएमओ के अनुसार, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे। हर साल सोमनाथ मंदिर में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। मौजूदा सरकारी सुविधा मंदिर से काफी दूर है, इसीलिए यहां नए सर्किट हाउस की जरूरत महसूस की जा रही थी। नया सर्किट हाउस लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से बना है और ये सोमनाथ मंदिर के पास ही है।